
प्रगति कॉलेज में 6 अक्टूबर 2025 महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जंयती मनाई गई। शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज की प्राचार्य द्वारा महापुरूषों को याद कर, पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।


प्राचार्य द्वारा गांधी जी के सिद्धांतों एवं उनकी बुनियादी शिक्षा मॉडल में मातृ भाषा में शिक्षा, शिल्प आधारित शिक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, चरित्र निर्माण, आत्मनिर्गता, अंहिसा एवं सत्य के मार्ग पर चलने पर प्रकाश डाला साथ ही। लाल बहादुर शास्त्री जो कि भारत के दुसरे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया और देश की सुरक्षा एवं खाद्य सुरक्षा पर जोर दिया उनके नेतृत्व में भारत का विकास हुआ।

पर शपथ ग्रहण किया तथा स्वच्छता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया, साथ ही छात्रअध्यापकों कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थीयों ने स्वच्छता में जागरूकता एवं चिंतन को बढ़ावा देने के लिए चर्चा और गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा नाटक “बापू की पाठशाला” का मंचन हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. एन. गजपाल एवं प्राध्यापकगण श्रीमति गुंजन शर्मा, श्रीमति उपासना श्रीवास्तव, कु. स्वालेहा निसा, कु विनमई दास, श्रीमान भुनेश्वर यादव, कु. पूजा साहु और समस्त प्रशिक्षार्थि उपस्थित थे।










