अबूझमाड़ मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली यसन्ना भी ढेर

0
57

अबूझमाड़ मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली यसन्ना भी ढेर

27 नक्सलियों के शव नारायणपुर लाए गए

 

नारायणपुर – छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में बुधवार को हुए एंटी नक्सल ऑपरेशन में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में ₹25 लाख के इनामी नक्सली यसन्ना उर्फ जंगू नवीन के मारे जाने की पुष्टि हो गई है। वह दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) का वरिष्ठ सदस्य और आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला था। उसका असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था और उसके अन्य कोड नाम राजन्ना, मधु, और यसन्ना थे।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 27 हो चुकी है, जिनके शव गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर के माध्यम से नारायणपुर लाए गए हैं।

नक्सली नेटवर्क को लगा बड़ा झटका
अबूझमाड़ की इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है। इस ऑपरेशन में नक्सली चीफ नंबाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना जैसे बड़े नेता को भी मार गिराया गया है, जिस पर ₹1 करोड़ का इनाम था। यह मुठभेड़ नक्सली संगठन की रणनीतिक और ऑपरेशनल क्षमता पर करारा प्रहार है।

सुरक्षा एजेंसियों को मिली राहत
यसन्ना की लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों को तलाश थी। उसका मारा जाना नक्सल ऑपरेशनों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। वह संगठन के विचारधारात्मक और सैन्य गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रहा था।

ऑपरेशन जारी
DRG, CRPF और STF की संयुक्त टीमों ने यह ऑपरेशन चलाया, जो अब भी कुछ इलाकों में जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर चुके हैं।

आईजी बस्तर सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है और बरामद हथियारों और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।


यह ऑपरेशन अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल प्रभाव को कमजोर करने की दिशा में एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here