

अब स्टेटस में बजेगी आपकी भावनाओं की धुन – नया म्यूज़िक फीचर लॉन्च
2 मई 2025: सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के लिए खुशखबरी! अब आप अपने स्टेटस में म्यूज़िक भी जोड़ सकते हैं और अपने मूड को और बेहतर ढंग से ज़ाहिर कर सकते हैं। कंपनी ने इस नए फीचर की घोषणा करते हुए बताया कि अब स्टेटस शेयर करते समय यूज़र्स को एक म्यूज़िक नोट आइकन दिखेगा, जिस पर टैप करके वे अपनी पसंद का गाना चुन सकेंगे।
इस फीचर की मदद से स्टेटस सिर्फ टेक्स्ट या फोटो तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसमें म्यूज़िक के ज़रिए भावनाएं भी जुड़ जाएंगी। यह फीचर युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
कैसे करें इस्तेमाल:
-
स्टेटस बनाते समय म्यूज़िक नोट आइकन पर टैप करें।
-
अपनी पसंद का गाना चुनें।
-
स्टेटस लिखें और शेयर करें।
यह नया अपडेट चरणबद्ध तरीके से सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह फीचर न केवल अभिव्यक्ति को बेहतर बनाएगा बल्कि यूज़र्स के अनुभव को और भी रचनात्मक बनाएगा।
स्टेटस सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहेगा, उसमें होगी आपकी भावनाओं की धुन भी।
जोड़ें म्यूज़िक, जताएं मूड!
