कलेक्टर ने भखारा कृषि साख समिति का किया औचक निरीक्षण

0
24

कलेक्टर ने भखारा कृषि साख समिति का किया औचक निरीक्षण

धमतरी । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज भखारा स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने समिति में मौजूद किसानों से बीज-खाद के उठाव के बारे में पूछताछ की। मिश्रा ने किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड के उपयोग के बारे में भी पूछा। उन्होंने किसानों को अभी से ही बीज-खाद का उठाव करने की समझाईश दी, ताकि गोदाम खाली होने पर और बीज-खाद मंगाए जा सकें।

कलेक्टर मिश्रा ने साख सहकारी समिति के प्रबंधक से आगामी खरीफ मौसम के लिए बीज और खाद भण्डारण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र के बड़े किसानों सहित जिन किसानों के घर या खलिहान में खाद-बीज रखने के लिए पर्याप्त स्थान हो, उन्हें प्रोत्साहित कर अभी से ही खाद-बीज का उठाव कराया जाए। उन्होंने इसके लिए कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने और किसानों को जरूरी सलाह देने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि समितियों में अभी भण्डारित किए गए बीज-खाद का जितने जल्दी उठाव होगा, उतनी ही जल्दी मांग अनुसार और बीज-खाद के लिए राज्य स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपस्थित उप संचालक कृषि मोनेश साहू और अन्य अधिकारियों को निजी दुकानों में भी बीज-खाद के भण्डारण और बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए। मिश्रा ने किसी भी स्थिति में निजी दुकानों से गुणवत्ताहीन बीज और अमानक खाद की बिक्री नहीं करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बीज और खाद का अधिक मात्रा में अवैध भण्डारण कर रखने और कालाबाजारी करने वाली सभी दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम नभसिंह कोसले भी मौजूद रहे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here