पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, विमान हादसे का लिया जायजा

0
191

पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, विमान हादसे का लिया जायजा

अहमदाबाद – गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद शुक्रवार को पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने हादसे को लेकर कहा कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। पीएम मोदी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया। तबाही दुखद है। अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है।

पीएम मोदी ने दूसरे पोस्ट में लिखा, अहमदाबाद में हुए हवाई हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं। इतने सारे लोगों की अचानक और दिल दहला देने वाली मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, उसे आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।

 

पीएम मोदी सुबह करीब 8:30 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वे दुर्घटना स्थल पर गए और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने लगभग 20 मिनट तक घटनास्थल का मुआयना किया और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों व एनडीआरएफ की टीमों से जानकारी ली। इसके बाद, वे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल गए, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, और एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से भी बात की। अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ हॉस्टल के छात्र थे। पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी मौजूद थे।

पूरा देश विमान हादसे में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है: अमित शाह

 

अहमदाबाद : गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना स्थल पर स्थिति का लिया जायजा

विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ देगा टाटा ग्रुप

अहमदाबाद विमान हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, सामने आया कमिश्नर का बयान

अहमदाबाद विमान हादसा : हॉस्टल में क्रैश हुआ प्लेन, सामने आया भयावह मंजर

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री साय ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here