

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का तीखा प्रहार: पाकिस्तान को सबक सिखाएगा भारत, दुस्साहस का खामियाजा उसे भुगतना ही होगा
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहलगाम आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुंबई का अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर वे तुरंत रायपुर लौटे और एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि “पाकिस्तान ने जो दुस्साहस किया है, उसका खामियाजा उसे भुगतना ही होगा। भारत अब चुप नहीं बैठेगा, बल्कि उसे सबक सिखाकर रहेगा।”
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए निर्णयों को ‘पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा’ बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जिस निर्णायकता के साथ जवाब दिया है, वह यह स्पष्ट करता है कि अब भारत किसी भी आतंकी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।
“भारत देगा निर्णायक जवाब”: सीएम साय का संदेश पाकिस्तान को
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किया गया यह आतंकी हमला न सिर्फ जघन्य है, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है। “हमारे नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और अब आतंक के पालकों को सजा दी जाएगी,” उन्होंने दोटूक कहा।
उन्होंने जनता से अपील की कि देश एकजुट होकर इस नापाक हरकत के खिलाफ खड़ा हो और भारत सरकार के हर कदम का समर्थन करे।
मुख्यमंत्री का बयान देश की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है
सीएम विष्णुदेव साय का यह बयान न केवल राज्य बल्कि पूरे देश की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाए। उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर भी काफी समर्थन मिल रहा है।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें:
https://t.me/+EU0dWq5Kgtk1MGE1
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
ट्विटर:
https://x.com/yuvachoupalnews
इमेल:
yuvachoupalnews@gmail.com
