अग्निवीर जवानों की कदमताल से गूँज उठा 39 जीटीसी परिसर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ

0
131

अग्निवीर जवानों की कदमताल से गूँज उठा 39 जीटीसी परिसर, 197 जवानों ने ली देशसेवा की शपथ

 

उत्तर प्रदेश- वाराणसी के कैंटोनमेंट  स्थित 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर (39 GTC) परिसर मंगलवार सुबह पौ फटते ही देशभक्ति की भावना से गूंज उठा, जब अग्निवीर जवानों की कदमताल ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। इसमें बैच संख्या AV 005/24 के अंतर्गत 197 अग्निवीर जवानों ने 31 सप्ताह की कठिन और अनुशासित सैन्य प्रशिक्षण पूरी कर भारतीय सेना में अपने कर्तव्य की शपथ ली।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

समारोह में जवानों की दृढ़ता, अनुशासन और समर्पण की झलक साफ दिखाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 39 GTC के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिबार्न दत्ता (सेवा मेडल) रहे। उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना न केवल शारीरिक बल, बल्कि मानसिक और नैतिक दृढ़ता की मिसाल है। उन्होंने जवानों को राष्ट्र की रक्षा में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। समारोह का सफल संचालन सूबेदार यशविंदर सिंह ने किया। उन्होंने 39 GTC के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को संक्षेप में प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया। उनके सहयोग में श्रीमती इंद्रा थापा ने कार्यक्रम का गोर्खाली भाषा में अनुवाद कर बहुभाषी समुदाय को भी इस गौरव गाथा की जानकारी दी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here