

अग्रसेन महाविद्यालय में एलुमनी मीट: पुरानी यादों का पुनर्मिलन:पुरानी कैंटीन और क्लास रूम की याद में खोए छात्र
रायपुर: पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में आज एक भव्य एलुमनी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें 2002 से लेकर अब तक के महाविद्यालय के पुराने छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के पुराने छात्रों से मिलकर उनकी यादों को ताजा करना और उनके अनुभवों को साझा करना । महाविद्यालय के निदेशक डॉ वी के अग्रवाल ने कहा कि जीवन में संकल्प, अध्ययन की साधना और काम के प्रति समर्पण हो तो सफलता जरूर मिलती है। पुराने छात्र अपने सुझाव से कॉलेज को आगे बढ़ाने का प्रयास जरूर करें।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा, “पुराने विद्यार्थी महाविद्यालय के बैकबोन की तरह होते हैं और वे महाविद्यालय के लिए प्रेरणास्त्रोत होते हैं।” महाविद्यालय की तेईस साल की यात्रा में बहुत छात्र जुड़े, उन्होंने विद्यार्थियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यूलेंद्र राजपूत ने भी सभी पुराने छात्रों को इस विशेष आयोजन के लिए बधाइयां दी और कहा कि छात्रों का महाविद्यालय के प्रति गहरा लगाव होता है। यह आयोजन पुराने छात्रों को अपनी पुरानी यादें ताजा करने और महाविद्यालय के साथ जुड़ा रहने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है।
महाविद्यालय के तकनीकी सलाहकार अनुराग अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, “कॉलेज का समय कभी पुराना नहीं होता। समय के साथ छात्रों का साथ और मजबूत होता जाता है।”
एलुमनी मीट के दौरान संगीत, नृत्य और खेल का आयोजन भी किया गया, जिससे सभी ने आनंद लिया। साथ ही, कई पुराने छात्रों ने अपने अच्छे अनुभवों को महाविद्यालय के पटल पर लिखा और अपने समय की यादें साझा की।
इस आयोजन में छात्रों ने न केवल अपनी पुरानी यादों को ताजा किया, बल्कि महाविद्यालय के प्रति अपने अटूट लगाव को भी जाहिर किया। अग्रसेन कला केंद्र से रुचि विश्वकर्मा ने गणेश वंदना पर अपनी प्रस्तुति दी। यह आयोजन महाविद्यालय और उस
के छात्रों के बीच एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा। कार्यक्रम का संचालन प्रो देविका परिहार ने किया। एल्युमनी अध्यक्ष रुचि शर्मा ने अधिक से अधिक भूतपूर्व छात्रों को कॉलेज के वेबसाइट से जुड़ने का आव्हान किया। आभार प्रदर्शन एल्यूमिनि सचिव प्रो रुक्मिणी अग्रवाल ने किया।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
