अजा विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 1 जून को

महासमुंद । अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा एसएचआरई एसएचटीए (स्कीम ऑफ रेजिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन हाई स्कूल इन टागेर्टेड एरिया) योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को देश के सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा 1 जून को दोपहर 2 से शाम 05 बजे तक होगी। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र 25 मई 2025 से डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं।


