
अब वेटिंग लिस्ट वाले ट्रेन यात्रियों को ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले पता लग जाएगा कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर मध्य रेलवे समेत देश के सभी जोनल रेलवे की एक-एक ट्रेन में अब रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले बनेगा। क्या है ये व्यवस्था आइए इस पर नजर डालते हैं.. रेलवे टिकट कन्फर्म का अब 24 घंटे पहले लग जाएगा पता -ट्रेनों में सीटें फुल हो जाने के बाद भी बड़ी संख्या में यात्री वेटिंग टिकट लेते हैं -स्लीपर और एसी तृतीय श्रेणी में कई बार तो वेटिंग 200 तक पहुंच जाती है -अभी तक चार्ट ट्रेन के चलने से तकरीबन चार घंटे पहले तैयार किया जाता है -(इस वजह से) वेटिंग टिकट वाले असमंजस में रहते हैं कि उनका टिकट कंफर्म हो पाएगा या नहीं -अब रेलवे के नए सिस्टम में चार्ट 24 घंटे पहले तैयार होगा -उत्तर मध्य रेलवे ने हमसफर एक्सप्रेस में अब एक दिन पहले ही रिजर्वेशन चार्ट बनाना शुरू कर दिया है -(वहीं) उत्तर रेलवे ने लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस में यह व्यवस्था शुरु कर दी है -हमसफर एक्सप्रेस में 30 जून तक नई व्यवस्था लागू रहेगी -24 घंटे पहले चार्ट बनने पर यात्री के सामने अन्य विकल्प होंगे -(इससे) यात्रियों को अगर टिकट निरस्त कराना हो तो समय भी मिल जाएगा -यात्री किसी दूसरी ट्रेन में तत्काल कोटे से टिकट ले सकता है -(या फिर) यात्री अन्य कोई यात्रा विकल्प भी चुन सकता है -इस प्रयोग की शुरुआत उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने अवध-असम एक्सप्रेस से की थी | रेलवे ने 24 घंटे पहले चार्ट जारी करने की यह व्यवस्था फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की है। आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को सभी ट्रेनों में लागू करने की तैयारी है।
