अहमदाबाद : गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना स्थल पर स्थिति का लिया जायजा
वीडियो : गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षणवीडियो : गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी मौजूद रहे।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थल पर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी मौजूद रहे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया
प्लेटफॉर्म एक्स
पर वीडियो साझा करते हुए लिखा – माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और उन्हें घटना के विवरण से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने लिखा कि कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
गौरतलब है कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस दौरान विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद यह हादसा हो गया। इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल हैं।
वीडियो सोर्स : एक्स (@RamMNK)
विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ देगा टाटा ग्रुप
अहमदाबाद विमान हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, सामने आया कमिश्नर का बयान
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री साय ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक
