इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम घोषित, वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को मौका


मुंबई – इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। आयुष म्हात्रे को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में शतक जड़कर सबको चौंकाया था, टीम में शामिल किए गए हैं। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए टीम की घोषणा की।
टीम इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्मअप मैच, पांच वनडे और दो बहु-दिवसीय मुकाबले खेलेगी।
वैभव की तेज़ी और धमक
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस समय देश के सबसे चर्चित युवा खिलाड़ी हैं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाकर वे लीग के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भी युवा टेस्ट में शतक जमाया था।
आयुष की कप्तानी का अनुभव
कप्तान बनाए गए 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 962 रन बनाए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। वे इस समय देश के सबसे भरोसेमंद युवा सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं।
गेंदबाजी में एनान की वापसी
केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान, जिन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा टेस्ट में 16 विकेट झटके थे, टीम में लौटे हैं। उनके साथ पंजाब के अनमोलजीत सिंह को भी ऑफ स्पिनर के रूप में चुना गया है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।
भारतीय क्रिकेट का अगला सितारा कौन होगा, इसका जवाब शायद इस इंग्लैंड दौरे में छिपा है।
