“एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर कविताओं के लिए शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आमंत्रण


रायपुर, छत्तीसगढ़।
शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर पर काव्य प्रेमियों के लिए एक विशेष साहित्यिक अवसर प्रस्तुत किया गया है। परिषद द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” विषय पर रचित कविताओं के लिए 31 सम्मान एवं पुरस्कार की घोषणा की गई है। इस अनूठी पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के भाव को काव्यात्मक अभिव्यक्ति देना है।
परिषद ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता निःशुल्क है और इसमें भाग लेने हेतु सभी कवियों से अधिकतम 24 पंक्तियों की कविताएँ आमंत्रित की गई हैं। विशेष बात यह है कि 11 सम्मान विशेष रूप से शिक्षक वर्ग के लिए आरक्षित हैं। चयनित रचनाकारों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और ₹1100/- की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
कविताएँ केवल ई-मेल (sspcg25@gmail.com) या व्हाट्सएप (8839628223) के माध्यम से भेजी जा सकती हैं। साथ ही, रचना के साथ घोषणा-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
कविता भेजने की अंतिम तिथि 22 जून 2025 निर्धारित की गई है। निर्णायक मंडल और परिषद का निर्णय अंतिम एवं सभी प्रतिभागियों पर बाध्यकारी होगा।
नियम:
क . सम्मान एवं पुरस्कार हेतु ‘एक पेड़ माँ के नाम’ शीर्षक पर लिखित कविताएँ ही स्वीकृत की जाएँगी।
ख. कविता के साथ निर्धारित प्रपत्र में घोषणा-पत्र अवश्य संलग्न करें।
ग. कविताएँ अधिकतम 24 पंक्तियों की होनी चाहिए।
घ. शिक्षक वर्ग हेतु उक्त में से 11 सम्मान एवं पुरस्कार पृथक हैं।
ङ. केवल ई-मेल या वाट्सएप्प पर प्रेषित रचनाएँ स्वीकृत की जाएँगी।
च . निर्णायक मंडल व शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
यह पहल न केवल साहित्यिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है, बल्कि पर्यावरण और मातृत्व के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का भी एक प्रेरणादायक प्रयास है।
संपर्क
सागर कुमार शर्मा
शिक्षक साहित्य परिषद छत्तीसगढ
ईमेल: sspcg25@gmail.com
मोबाइल: 8839628223
जानकारी और घोषणा-पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड करें!
