एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया, मुगलों और दिल्ली सल्तनत के अध्याय हटाए

0
59

 

एनसीईआरटी ने पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया, मुगलों और दिल्ली सल्तनत के अध्याय हटाए

नई दिल्ली — राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 7 की इतिहास की पुस्तकों में बड़ा संशोधन करते हुए मुगलों और दिल्ली सल्तनत से जुड़े अध्यायों को हटाने का निर्णय लिया है। नए बदलाव के तहत अब पाठ्यक्रम में भारतीय राजवंशों, पवित्र भूगोल, महाकुंभ और विभिन्न सरकारी योजनाओं पर अधिक फोकस किया जाएगा।

यह संशोधन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (NCFSE) 2023 के अनुरूप किया गया है। संशोधित पाठ्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परंपराओं, दार्शनिक विचारों, प्राचीन शिक्षा प्रणाली और स्थानीय इतिहास को प्रमुखता देना है। एनसीईआरटी का मानना है कि इससे विद्यार्थियों को भारत के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक मूल्यों की गहरी समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।


 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here