ऑटो को बस ने मारी टक्कर: मासूम समेत 5 की मौत, 2 गंभीर

0
27

ऑटो को बस ने मारी टक्कर: मासूम समेत 5 की मौत, 2 गंभीर

संत कबीर नगर- उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कांटे-मुंडेरवा मार्ग पर बूधा गांव के पास यह हादसा हुआ, जब एक रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी।

हादसे की भयावहता: एक ही परिवार के कई लोग चपेट में
घटना में अमरजीत (30), उनकी पत्नी सरिता (28), चार साल के बेटे अमन, विधना देवी (50) और मुराती देवी (32) की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए गीता (28) और अमन (2) की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा?
मंगलवार शाम देवरिया डिपो की रोडवेज बस, बस्ती की ओर से गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान, बूधा गांव के कुछ लोग एक मरीज को देखने के बाद ऑटो से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो कांटे और बूधा गांव के बीच पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर अफरा-तफरी, बस चालक गिरफ्तार
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बस को सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आलोक कुमार और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एडीएम जयप्रकाश, एएसपी सुशील कुमार सिंह और अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

शोक में डूबा गांव
हादसे के बाद बूधा गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही गांव के इतने लोगों की अचानक मौत से पूरा इलाका शोकाकुल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हादसे की उच्च स्तरीय जांच और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा, बस संचालन की निगरानी और ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन की आवश्यकता पर सवाल खड़े करता है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here