कलेक्टर ने ली समाधान शिविर की तैयारी को लेकर बैठक

0
21

 

कलेक्टर ने ली समाधान शिविर की तैयारी को लेकर बैठक

जिले में 5 मई से 49 समाधान शिविर लगाए जाएंगे

 

महासमुंद – कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज जिला अधिकारियों की बैठक लेकर “सुशासन तिहार-2025” के तीसरे चरण की तैयारी की समीक्षा की । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू एवं अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे। अनुविभाग एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेशभर में “सुशासन तिहार” का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें नगरीय निकाय अंतर्गत 8 व जनपद पंचायत अंतर्गत 41 शिविर आयोजित होगा। इनमें नगरीय निकाय महासमुंद में 3 शिविर एवं बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली और तुमगांव में एक-एक समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत पिथौरा में 10, महासमुंद, बागबाहरा व सरायपाली में 8-8 तथा बसना में 7 समाधान शिविर का आयोजन होगा। इन शिविरों का आयोजन 5 मई से प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने शिविरों की तैयारी हेतु सभी जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को कल तक अंतिम रूप देने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शिविर में जनता को उनके आवेदन की स्थिति और समाधान की जानकारी देना सुनिश्चित करें। शिविरों में विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टाल भी लगाए जाएंगे,यदि नए आवेदन प्राप्त होते है तो नए आवेदन भी लिए जाएं। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत जिले में मांग एवं समस्याओं से संबंधित कुल एक लाख 82 हजार 99 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें एक लाख 76 हजार 725 आवेदनों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि किसी भी शिविर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद,विधायकगण शामिल हो सकते है और आमजनता से सीधा संवाद करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर फीडबैक लेंगे।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समाधान शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी अपनी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश देंने कहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के दौरान कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगे और ना ही अवकाश लेंगे। उन्होंने शेष आवेदनों का निराकरण रविवार शाम तक करने के निर्देश दिए।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here