कुरंदी समाधान शिविर में विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव हुए शामिल


जगदलपुर – बुधवार को बस्तर जिले के दो विकासखंड जगदलपुर, बास्तानार के ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विकासखंड जगदलपुर के कुरंदी में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित ग्राम-हल्बाकचोरा, मंगडूकचोरा, शासनकचोरा, आड़ावाल, कुसुमपाल, नकटीसेमरा, मारकेल, सिवनागुड़ा, कुरंदी, बिलौरी, करकापाल, धनियालूर, चिलकुटी, पोड़ागुडा, चितापदर को शामिल किया गया। विकासखण्ड-जगदलपुर के कुरंदी कलस्टर में आयोजित शिविर हेतु 10331 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 10304 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 27 लंबित हैं। सर्वाधिक 6482 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।
इसके अलावा बास्तानार विकासखंड के कोड़ेनार में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित ग्राम-कोड़ेनार, कुमापारा, बरछेपाल, तीरथुम, छोटे काकलूर, सिलकझोड़ी, बाटकोटा, मांझीभाटा, टंगियाझोडी, गोरियापाल, छोटे बोदेनार ग्राम पंचायत में शामिल हैं। कोड़ेनार कलस्टर में आयोजित शिविर हेतु 1981आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 1983 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 2 लंबित हैं।

कुरंदी में आयोजित समाधान शिविर में विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा, गरीब, बेटी, महिला, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही हैं। सरकार की जिम्मेदारी है कि जनता के हित में कार्य करे। इसलिए सुशासन तिहार का कार्यक्रम संचालित कर रही है ताकि आम जनों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो। प्रशासन द्वारा दस-बारह पंचायत के बीच समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें 38 विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित होते इस शिविर के माध्यम से आप अपनी मांग या समस्या को जरूर लाए और निराकरण की पहल करवाएं। इस शिविर में जनपद पंचायत जगदलपुर के अध्यक्ष पदलाम नाग, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप सहित जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य, अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, दस पंचायतों के सरपंच सहित एसडीएम जगदलपुर, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने विभागीय स्टालों का अवलोकन किया और विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।
