कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन 

0
33

कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का सफल आयोजन 

दिनांक 17 जून को NGO बेटर भरत (Better Bharat) एवं “मां” संस्था के सौजन्य से कृषि महाविद्यालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और ज़रूरतमंदों के लिए रक्तदान को प्रोत्साहित करना था।

शिविर में 230 से अधिक लोगों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई और कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो गंभीर रोगियों के लिए संजीवनी का कार्य करेगा।

विशेष सहयोग एवं आभार:
👉 डॉ. कार्तिकेय देवांगन (दंत चिकित्सक)
👉 ILS हॉस्पिटल
👉 अभिमन्यु आयुर्वेदिक हॉस्पिटल
👉 ASG आई हॉस्पिटल

इन सभी संस्थाओं ने अपनी विशेषज्ञ चिकित्सा टीम भेजकर इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन, डॉक्टरों की टीम, रक्तदाताओं एवं सभी स्वयंसेवकों का हृदय से धन्यवाद किया गया जिन्होंने इस जनकल्याणकारी कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।

स्वस्थ भारत – सशक्त भारत की दिशा में यह एक प्रेरणादायक पहल रही।
“रक्तदान करें, जीवन बचाएं।” NGO Better Bharat एवं मां संस्था के साथ कृषि महाविद्यालय एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे जनहितैषी आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here