

कैवल्य कल्याण दिवस पर आतंकी हिंसा मुक्त समाज के लिए सवा लाख नवकार जाप
रायपुर-जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा भगवान महावीर स्वामी के कैवल्य कल्याण दिवस के अवसर पर सवा लाख नवकार मंत्र के जाप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य आतंक, हिंसा और असहिष्णुता से ग्रस्त समाज में अहिंसा, भाईचारा और समृद्धि की भावना को मजबूत करना है।
हिंसा का मार्ग छोड़ें, महावीर स्वामी के अहिंसा के मार्ग पर चलें
जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि यह जाप शहीद हिंदुस्तानियों को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित है। समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विशेष रूप से आतंकी हिंसा का मार्ग त्यागने और भगवान महावीर के अहिंसक मार्ग को अपनाने की प्रार्थना की जाएगी।
कैवल्य प्राप्ति का पावन दिन – 7 मई
बुधवार, वैशाख सुदी 10 (7 मई) को वह ऐतिहासिक दिन है जब भगवान महावीर स्वामी को ऋजुबालिका नदी के तट पर, शाल वृक्ष के नीचे गोदोहासन मुद्रा में कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसी पुण्यतिथि पर जैन समाज ने नवकार जाप का आयोजन रखा है।
सम्पूर्ण भारत में होगा आयोजन का प्रचार
महेन्द्र कोचर ने बताया कि यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत के जैन समाज तक पहुंचाया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में शुद्ध घी के दीपक जलाकर और गोदोहासन मुद्रा में बैठकर कम से कम 12 बार नवकार मंत्र का जाप करें। यह जाप सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किसी भी समय किया जा सकता है।
जाप की फोटो और वीडियो भेजें
आयोजन में भाग लेने वाले लोग अपने जाप की फोटो व वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से निम्न नंबरों पर भेज सकते हैं:
महावीर कोचर: 8889063888, मंजू कोठारी: 9406316281, मंजू टाटिया: 9827464648, मयूरी गोलछा: 8817810952,
संदेश: अहिंसा से ही समाज का कल्याण संभव
चन्द्रेश शाह व महावीर कोचर ने कहा कि जैसे महावीर स्वामी ने ध्यान और साधना के माध्यम से सत्य व ज्ञान की प्राप्ति की, वैसे ही हम भी उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज में प्रेम, शांति और समृद्धि ला सकते हैं।
