कोरबा के कटघोरा नेशनल हाइवे पर कांग्रेस का चक्काजाम 

0
133
कोरबा के कटघोरा नेशनल हाइवे पर कांग्रेस का चक्काजाम 
कांग्रेस के प्रदेशव्यापी चक्काजाम का असर आज कोरबा में भी देखने को मिला। यहां कांग्रेसियों ने कटघोरा के जेंजरा चैक पर नेशनल हाइवे 130 पर चक्काजाम कर उग्र प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई के विरोध में किये जा रहे प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने सड़क पर टायर जलाकर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई का पूरजोर तरीके से विरोध किया।
रामपुर विधानसभा से विधायक फूलसिंग राठिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज चक्काजाम किया जा रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि रायगढ़ के तमनार में हो रहे पेड़ों की कटाई का मुद्दा विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उठाया जाना था। लेकिन इस मुद्दे के उठाने से पूर्व ही ईडी ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरोध में आज प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी कर चक्काजाम किया जा रहा है। 
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की संलिप्तता मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। जिसके विरोध में आज प्रदेश के सभी 33 जिलों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आर्थिक नाकेबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 
0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here