खदान मालिक से 20 लाख की वसूली करते रंगे हाथ पकड़ाए विधायक जयकृष्ण पटेल

0
78

खदान मालिक से 20 लाख की वसूली करते रंगे हाथ पकड़ाए विधायक जयकृष्ण पटेल

जयपुर- राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक पर आरोप है कि वह एक खदान मालिक से अवैध रूप से 20 लाख रुपये की वसूली कर रहा था। एसीबी ने पटेल को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिससे प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है।

सवाल वापस लेने के बदले मांगे थे पैसे
ACB प्रमुख रवि प्रकाश मेहरदा ने बताया कि शिकायतकर्ता रविंद्र सिंह, जो पूर्वी राजस्थान में खदानें संचालित करते हैं, ने शिकायत दी थी कि विधायक उनसे पैसे मांग रहे हैं। विधायक पटेल ने विधानसभा में इन खदानों से जुड़े कुछ सवाल सूचीबद्ध किए थे और कहा था कि अगर उन्हें पैसे दिए जाएं तो वे ये सवाल वापस ले लेंगे।

2.5 करोड़ के सौदे की बात
जांच में सामने आया कि पूरा सौदा करीब 2.5 करोड़ रुपये का था, जो किश्तों में देना तय हुआ था। ACB के पास इस लेन-देन से जुड़े ऑडियो और वीडियो सबूत भी हैं। सोमवार को विधायक को 20 लाख रुपये लेते समय ट्रैप किया गया और पुलिस की मौजूदगी में उन्हें हिरासत में लिया गया।

प्रदेश में सियासी भूचाल
विधायक की गिरफ्तारी ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। भ्रष्टाचार को लेकर पहले से ही संवेदनशील माहौल में एक निर्वाचित प्रतिनिधि का इस तरह रंगे हाथ पकड़ा जाना जनता और सरकार दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here