गर्मी को देखते हुए बदला स्कूल का टाइम, इतने बजे लगेगी क्लास…

0
31

गर्मी को देखते हुए बदला स्कूल का टाइम, इतने बजे लगेगी क्लास…

रायपुर- गर्मी की छुट्‌टी के बाद 16 जून से राज्य के स्कूल खुल गए हैं। राजयभर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस बीच गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश के अनुसार 17 से 21 जून तक स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगे। हालांकि 23 जून से सभी स्कूलों को समय पहले जैसा ही हो जाएगा। ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी हुआ है।

जारी आदेश के मुताबिक 17 जून से 21 जून तक सभी शासकीय और अशासकीय (सरकारी और प्राइवेट) स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। गर्मी की तीव्रता और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे उन्हें दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ शिक्षक संगठनों की ओर से छुट्टी की मांग भी की गई थी। संगठनों ने तेज धूप और गर्मी को देखते हुए छुट्टी कम से कम एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की गई थी। लेकिन अब तक छुट्टी को लेकर कोई भी आदेश शासन द्वारा जारी नहीं किया गया है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here