गुजरात टाइटंस ने 39 रन से जीता मुकाबला, अंक तालिका में पहुंची शीर्ष पर

0
28
IPL2025
IPL2025

 

गुजरात टाइटंस ने 39 रन से जीता मुकाबला, अंक तालिका में पहुंची शीर्ष पर

IPL2025
IPL2025

आईपीएल 2025 के मैच नंबर 39 में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराकर न सिर्फ एक शानदार जीत दर्ज की, बल्कि अंक तालिका में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। यह जीत संयोगवश भी खास रही — मैच नंबर 39 में 39 रन की जीत।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 198/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 90 रन (55 गेंदों में) की कप्तानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने क्लास और कंट्रोल दोनों का जबरदस्त प्रदर्शन किया। शुरुआती मंच साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर तैयार किया, जबकि अंत में जोस बटलर ने मात्र 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन की तूफानी पारी खेलकर स्कोर को मजबूत मुकाम तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ को पवेलियन भेजकर दबाव बना दिया। अजिंक्य रहाणे ने संघर्ष करते हुए अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। रशीद खान ने एक बार फिर आंद्रे रसेल को अपना शिकार बनाया — यह छठी बार है जब उन्होंने रसेल को टी20 में आउट किया है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने 16वें ओवर में दो अहम विकेट लेकर केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि अंत में अंगकृष रघुवंशी ने 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर कुछ आतिशबाज़ी दिखाई, मगर वह जीत के लिए काफी नहीं था। कोलकाता की टीम अंततः 159/8 तक ही पहुंच सकी।

गुजरात टाइटंस की यह जीत हर दृष्टिकोण से दमदार और संतुलित रही — बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग तीनों में बेहतरीन प्रदर्शन। मैच 39, जीत 39 रन से — एक प्रतीकात्मक जीत जिसने गुजरात को शीर्ष पर पहुंचा दिया।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here