घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, राज अस्पताल में इलाज जारी


सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में घायल जवान को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची, राज अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए कराया गया भर्ती।
02 JUNE, WEST SINGHBHUM 02 जून, जवान एयरलिफ्ट, चाईबासा चाईबासा में हुए नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है। 30 मई को चाईबासा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के जवान सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पहले उन्हें इलाज के लिए राउरकेला में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया है। घायल जवान को राउरकेला से एयरलिफ्ट करके रांची लाया गया है। बता दें कि सीआरपीएफ कोबरा जवान सुनील कुमार 29 मई को चाईबासा में चल रहे सर्च ऑपरेशन में शामिल थे और इसी दौरान वे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। जिसके बाद जवान को राउरकेला भेजा गया था. लेकिन वहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया. जवान को एयरलिफ्ट करके रांची एयरपोर्ट लाया गया, जिसके बाद एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें राज अस्पताल लाया गया।
