चार घंटे में टूटा संघर्षविराम: पाकिस्तान की फायरिंग और ड्रोन से दहला बॉर्डर

0
32

 

चार घंटे में टूटा संघर्षविराम: पाकिस्तान की फायरिंग और ड्रोन से दहला बॉर्डर

नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे लागू हुआ संघर्षविराम सिर्फ चार घंटे ही टिक सका। रात 9 बजे पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर फायरिंग शुरू हुई, जिससे सीमावर्ती इलाकों में तनाव फैल गया।

सूत्रों के मुताबिक, कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। उधमपुर में ब्लैकआउट के दौरान भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन को निशाना बनाया। आसमान में लाल रोशनी की धारियां दिखीं और तेज धमाके सुने गए।

श्रीनगर में भी देर रात जोरदार विस्फोटों की आवाजें गूंजती रहीं। वहीं, राजस्थान के बाड़मेर में भी बिजली गुल हो गई, जिससे लोगों में डर का माहौल है।

सेना ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here