चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई सामग्री जब्त

0
70

चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई सामग्री जब्त


रायपुर। थाना पुरानी बस्ती पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज की दुकान से चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी गई सामग्री भी जब्त की गई है जिसकी कुल कीमत ₹32,960 आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी क्रिस पड़वार पिता पवन कुमार पड़वार, उम्र 18 वर्ष 4 माह, वर्तमान में अवंती विहार विजय नगर, रायपुर में किराए के मकान में रह रहा था, जबकि उसका स्थाई निवास बड़ा बाजार, चिरमिरी जिला कोरिया है।

घटना का विवरण:
दिनांक 15 मई 2025 को दोपहर लगभग 12:05 बजे, एक युवक, जिसने सफेद रंग की हाफ टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी, ग्राउंड फ्लोर में स्थित मोबाइल-लैपटॉप एसेसरीज शाखा में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। दुकान के सफाईकर्मी द्वारा सूचना देने पर ऑफिस में लगे CCTV फुटेज की जांच की गई, जिसमें युवक को लोहे की रॉड से सिक्योरिटी टैग हटाकर ईयरबर्ड के तीन डिब्बे (कीमत ₹26,970)एप्पल फोन कवर (कीमत ₹5,990) चुराते हुए देखा गया।

प्रार्थी युगल किशोर साहू की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 203/2025, धारा 305 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच और गिरफ्तारी:
पुलिस ने घटनास्थल व आस-पास के CCTV कैमरों की सहायता से छानबीन की, साथ ही अज्ञात आरोपी का हुलिया तैयार कर मुखबिरों को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई सामग्री बरामद कर ली है। आरोपी को 20 मई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री दौलतराम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री लखन पटले, एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।

रायपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी को ऐसे किसी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी हो, तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल 112 पर सूचित करें।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here