छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली, 19 जिलों में यलो अलर्ट

0
19

छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली, 19 जिलों में यलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कुछ दिनों से जारी तेज आंधी, तूफान और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन इसके साथ सावधानी बरतने की भी जरूरत बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं और बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना है। गरज-चमक और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।

राजधानी रायपुर सबसे गर्म
गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं, जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा। रायपुर में दोपहर बाद बादल छाने और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में यलो अलर्ट
रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के 19 जिलों में बिजली गिरने, तेज हवा चलने और हल्की बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को खुले स्थानों पर ना रहने और मौसम से जुड़ी चेतावनियों पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

बिलासपुर संभाग में भी गर्मी का असर
बिलासपुर: अधिकतम 40.3°C, न्यूनतम 29.7°C
मुंगेली: 40.3°C
रायगढ़: 40.5°C
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: 39.2°C

इन क्षेत्रों में फिलहाल गर्मी बरकरार है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बादलों की मौजूदगी और हल्की बारिश से अगले कुछ दिनों में राहत मिल सकती है।

सलाह: रहें सतर्क, मौसम अपडेट पर रखें नजर
मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिजली चमकने के दौरान खुले में न जाएं, पक्के मकानों में शरण लें, और यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें।

छत्तीसगढ़ में मौसम राहत और चुनौती दोनों लेकर आया है। जहां बारिश से गर्मी कम हुई है, वहीं तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा अब भी बना हुआ है। सावधानी और सतर्कता ही इस मौसम में सबसे जरूरी हथियार हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here