छत्तीसगढ़ में 50 नए कोविड-19 मामले, सभी मरीज स्थिर हालत में

0
39

छत्तीसगढ़ में 50 नए कोविड-19 मामले, सभी मरीज स्थिर हालत में

स्वास्थ्य मंत्री ने सतर्कता और निगरानी के निर्देश दिए

रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी मरीजों में हल्के लक्षण जैसे बुखार, खांसी या गले में खराश देखे गए हैं। फिलहाल किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। राज्य में अब तक कुल 1,183 लोगों की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड के संदिग्ध मामलों की सतत निगरानी की जाए और समय पर सैंपल की जांच सुनिश्चित की जाए। सभी जिलों के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। 5 जून को राज्यभर में मॉक ड्रिल के जरिए तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

कोई घबराने की जरूरत नहीं, पर सतर्क रहें
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल संक्रमण का कोई गंभीर रूप नहीं देखा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, लक्षण मौसमी फ्लू जैसे हैं और नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी में बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

संपर्क जांच और निगरानी जारी
संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर जांच की जा रही है। उनके निवास क्षेत्रों में सर्वेक्षण और निगरानी का कार्य स्वास्थ्य टीमों द्वारा किया जा रहा है। जिनमें भी लक्षण पाए जा रहे हैं, उनकी समय पर जांच कराई जा रही है।

चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध
राज्य सरकार ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड-19 और अन्य मौसमी बीमारियों से निपटने की पूरी व्यवस्था कर ली है। अस्पतालों में दवाएं, टेस्ट किट्स और चिकित्सकीय संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अफवाहों से बचें, स्वास्थ्य नियमों का पालन करें और किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर जल्द से जल्द जांच करवाएं। सतर्कता ही सुरक्षा है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here