जम्मू-कश्मीर पर ड्रोन और मिसाइल हमले: सीएम-एलजी ने लिया हालात का जायजा

0
31

 

जम्मू-कश्मीर पर ड्रोन और मिसाइल हमले: सीएम-एलजी ने लिया हालात का जायजा

जम्मू- गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से किए गए आत्मघाती ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव का माहौल है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की आठ मिसाइलें और कई ड्रोन हवा में ही मार गिराए। इस हमले के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हालात का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार सुबह जम्मू पहुंचे और गोलाबारी में घायल हुए नागरिकों से मिलने के लिए जीएमसी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।

उधर, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी उरी सेक्टर का दौरा किया, जहां वे सीमा पर स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

हमला गुरुवार रात करीब आठ बजे शुरू हुआ, जब जम्मू, सांबा, आरएसपुरा और अरनिया में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल दागे गए। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 ने इनमें से अधिकतर को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। बावजूद इसके, रात भर जम्मू शहर धमाकों से गूंजता रहा और बिजली काट दी गई। शहरवासियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान यह हमला भारत के ऑपरेशन “सिंदूर” और “लाहौर” के जवाब में कर रहा है, जिसमें भारतीय सेना ने पड़ोसी देश के एयर डिफेंस सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचाया था।

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी है और सीमा पर हाई अलर्ट है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here