जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने जैश के 7 आतंकी किए ढेर

0
72

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने जैश के 7 आतंकी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर- भारत ने पाकिस्तान को फिर बड़ा झटका दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार (9 मई) को जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। सुरक्षा बल ने गोलीबारी कर घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को ढेर कर दिया। घुसपैठिए जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं।

अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, 8 मई की रात 11 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान अपने आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराना चाहता था। घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर बीएसएफ की नजर पड़ गई। बीएसएफ ने अंधाधुंध गोलियों चलाकर जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकी ढेर कर दिए।

सेना ने कहा-रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे

बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए।   भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम S-400 से इन हमलों को नाकाम किया। भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी नापाक मंसूबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

22 को 26 बेकसूरों की हत्या

जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के भारत ने PAK को करारा जवाब दिया। देश की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइलें दाग रहा है। भारत पलटवार कर मिसाइलों को नष्ट कर रहा है। दोनों देशों के बीच हमला जारी है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here