प्राचार्य निशा नायक ने जिला प्रशासन को दान की पुस्तकें, जरूरतमंदों को भविष्य गढ़ने में मिलेगी मदद


रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार जिले में स्मृति पुस्तकालय योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत बोरियाकला शासकीय स्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निशा नायक ने एमबीबीएस बीडीएस डेंटल सहित अन्य मेडिकल की पुस्तकें दान की।
श्रीमती निशा नायक ने बताया कि मुझे विभागीय बैठक एवं समाचार पत्र में प्रकाशित स्मृति पुस्तकालय के समाचार से इस योजना की जानकारी मिली जिसके बाद मैंने दिए गए नंबर पर संपर्क कर पुस्तकें दान की |यह पुस्तक मैंने अपने घर पर दी जिसे जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने लिया | जिला प्रशासन के पहले से रायपुर के सभी लोगों को जुड़ना चाहिए |
जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ इस योजना के तहत दानदाताओं द्वारा 2500 से अधिक पुस्तकें दान में दी जा चुकी है। ये पुस्तकें जरूरतमंदों के भविष्य निर्माण में लाभकारी साबित होगी।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे आगे आकर पुस्तकें और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दान करें और ज्ञान के इस अभियान में सहभागी बनें। दान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता प्रभात सक्सेना, रोजगार अधिकारी केदार पटेल से मोबाइल नंबर 9406049000 पर संपर्क किया जा सकता है।
