झूठा आरोप लगाकर ग्रामीण से वसूली: टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी ससपेंड

0
21

 

झूठा आरोप लगाकर ग्रामीण से वसूली: टीआई समेत 3 पुलिसकर्मी ससपेंड

रायगढ़- रायगढ़ जिले में पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ग्रामीण से अवैध वसूली के आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस और दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

ग्रामीण ने शिकायत में बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों ने महुआ शराब बनाने और बेचने का झूठा आरोप लगाकर उस पर छोटा केस बनाकर छोड़ने के बदले पैसे मांगे। पीड़ित ने दावा किया कि यह पूरी साजिश सिर्फ उगाही के इरादे से रची गई थी।

जांच में खुली लापरवाही, एसपी ने लिया एक्शन
प्रारंभिक जांच में थाना प्रभारी और दोनों आरक्षकों की लापरवाही और अनुचित कार्रवाई की पुष्टि हुई। इसके बाद तीनों को रक्षित केंद्र रायगढ़ में अटैच कर दिया गया है।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

साइबर डीएसपी करेंगे निष्पक्ष जांच
मामले की निष्पक्ष जांच के लिए साइबर शाखा के उप पुलिस अधीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली जैसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रायगढ़ पुलिस की यह पहल पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक जरूरी कदम मानी जा रही है।


ख़बर एवं विज्ञापन हेतु:

9827920291,+917723812880

व्हाटसएप चैनल:

https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k

इंस्टाग्राम:

https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx

फेसबुक:

https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/di

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here