डॉ. नंदकुमार चक्रधारी ने खोले अंतरिक्ष के रहस्य, खगोलीय व्याख्यान में अंतरिक्ष विज्ञान की रोमांचक यात्रा की प्रगति कॉलेज के विद्यार्थियों ने


रायपुर (छत्तीसगढ़) — प्रगति कॉलेज, चौबे कॉलोनी, रायपुर में शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को अंतरिक्ष विज्ञान की रोमांचक दुनिया से रूबरू कराने के लिए एक खास एकदिवसीय व्याख्यान “खगोलीय” का आयोजन हुआ। कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन डॉ. नंदकुमार चक्रधारी, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, ने विद्यार्थियों को तारों, ग्रहों और ब्रह्मांड के रहस्यों की अद्भुत यात्रा कराई।
डॉ चक्रधारी ने बेहद सरल और दिलचस्प अंदाज में नक्षत्रों की चाल, ग्रहों का प्रभाव, चंद्रमा और शुक्र के वैज्ञानिक महत्व को समझाया। इसके साथ ही, उन्होंने आकाशगंगाओं, निहारिकाओं और ब्लैक होल जैसे जटिल विषयों को भी रोचक उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर रहा। उन्होंने तारामंडल, एक्वेटोरियल चक्र, सप्ताह के ग्रहों के प्रभाव और चंद्रमा तथा शुक्र ग्रह के वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न ऋतुओं और महीनों में तारों व ग्रहों की स्थिति को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। साथ ही, ब्रह्मांडीय पिंडों जैसे निहारिकाओं, आकाशगंगाओं और ब्लैक होल्स का परिचय भी विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से दिया।
इस आयोजन में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर, विभागाध्यक्ष डॉ. मनु रवानी, समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री पवन कुमार यादव ने किया। और समन्वयक डॉ मनप्रीत कौर थीं । कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन में मिडिया और विज्ञापन प्रभारी श्री दोनेश्वर भंडारी, श्री भरतलाल साहू सहायक प्राध्यापक और अटेंडेंस प्रभारी श्रीमती नीलम चाफकर सहायक प्राध्यापक तथा फीडबैक प्रभारी शारदा साहू एवं अनीता साहू सहायक प्राध्यापक एवं टेक्निकल प्रभारी श्री सौरभ सोनी का विशेष सहयोग रहा। अंत में, कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मनु रवानी ने सभी का आभार और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
