डोंगरगढ़ रोपवे हादसा: भाजपा नेताओं की ट्रॉली गिरने से मचा हड़कंप, मेंटेनेंस में लापरवाही की आशंका

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के रोपवे सिस्टम की एक ट्रॉली अचानक फिसलकर नीचे गिर गई, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता सवार थे। इस घटना में नेता रामसेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल घायल हो गए हैं। भरत वर्मा के हाथ में चोट आई है, जबकि रामसेवक पैकरा को पीठ और कंधे में गंभीर चोटें लगी हैं।


मेंटेनेंस की चूक ने बढ़ाया हादसे का खतरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोपवे की ट्रॉली तकनीकी खराबी या नियमित रखरखाव की अनदेखी के कारण हादसे का शिकार हुई। चश्मदीदों का कहना है कि ट्रॉली अचानक संतुलन खो बैठी और ट्रैक से उतर गई। घटना के बाद प्रशासनिक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिलाया गया।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब डोंगरगढ़ के रोपवे को लेकर सवाल उठे हों। इससे पहले भी वर्ष 2021 में इसी ट्रैक पर एक मजदूर की गिरने से मौत हो चुकी है। उस समय भी ट्रस्ट और प्रबंधन पर मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे।
स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने रोपवे संचालन में भारी चूक का आरोप लगाते हुए प्रबंधन से जवाबदेही तय करने की मांग की है। मंदिर ट्रस्ट और रोपवे कंपनी के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रोपवे की तकनीकी जांच के साथ-साथ सभी उपकरणों की फिर से समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
