दंतेवाड़ा को मिला सिविल डिफेन्स जिले का दर्जा, स्वयंसेवकों की हो रही भर्ती

0
22

दंतेवाड़ा को मिला सिविल डिफेन्स जिले का दर्जा, स्वयंसेवकों की हो रही भर्ती

दंतेवाड़ा- देशभक्ति और जनसेवा का अनूठा अवसर अब दंतेवाड़ा के युवाओं के लिए खुल गया है। हाल ही में जिले को सिविल डिफेन्स जिले के रूप में अधिसूचित किया गया है। युद्धकाल, आपदा एवं आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा हेतु सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस संबंध में नगर सेना, जिला कार्यालय दंतेवाड़ा द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं या MY Bharat पोर्टल https://mybharat-gov-पद के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

निःशुल्क सेवा, मिलेगा प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र

यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क और मानसेवी है, अर्थात इसमें किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाएगा। हालांकि, चयनित अभ्यर्थियों को एक दिवसीय (लगभग 4 घंटे का) प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके पश्चात प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

नामांकन के लिए अभ्यर्थी दंतेवाड़ा जिले का मूल निवासी होना,आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य एवं दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना, दंतेवाड़ा के अनुसार, यह पहल न केवल आपदा प्रबंधन में सहयोग देगी बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करेगी। इसके साथ ही अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना, दंतेवाड़ा (छ.ग.) ईमेल distctdan-hgdwa@gmail-com दूरभाष 07856-252013 सपर्क कर सकते है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here