दिल्ली से हमीरपुर जा रही डबल डेकर बस दुर्घटना का शिकार, 17 यात्री घायल


जनपद इटावा के थाना बकेवर इलाके में नेशनल हाइवे महेवा के पास उझियानी पर दिल्ली से हमीरपुर जा रही डबल देकर प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 17 यात्री घायल हो गए हैं। जिनको स्थानीय और मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में जुटी हुई है, 10 घायलों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में घायल बस यात्रियों ने ऐसा बताया है कि यह हादसा सुबह करीब 4 के आसपास घटित हुआ है, ऐसा बताया जा रहा है कि बस का चालक सो गया है जिसके बाद बस अपनी लेन से दूसरी लेन में जा करके डिवाइडर से टकरा गई । घायल बस यात्रियों की ओर से ऐसा भी बताया गया कि इटावा से बस का चालक बदला था जो बस को लेकर के हमीरपुर जा रहा था । दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय और मुख्यालय के अस्पतालों में भर्ती कराया है।
