देवरी में समाधान शिविर संपन्न, जनसमस्याओं का हुआ निराकरण, हितग्राहियों को मिला लाभ

0
39

देवरी में समाधान शिविर संपन्न, जनसमस्याओं का हुआ निराकरण, हितग्राहियों को मिला लाभ

 

बेमेतरा- छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज जिले के बेरला विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल, क्लस्टर ग्राम देवरी में सुशासन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें देवरी सहित कुल 12 ग्राम पंचायतेंकृखर्रा, लावातरा, भिलौरी, लेंजवारा, तारालीम, भांड, सोरला, कुम्ही, देवरी, बहेरा, जामगांव और पाहंदा शामिल रहीं।

शिविर में कुल 49,758 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अनुविभाग बेरला से 45,441 और देवरी क्लस्टर से 4,317 आवेदन शामिल रहे। प्राप्त आवेदनों में से 49,062 आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया गया, जबकि केवल 696 आवेदन लंबित हैं, जिनमें 692 आवेदन बेरला और 4 आवेदन देवरी क्लस्टर से संबंधित हैं। खाद्य, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, कृषि, पीएचई, विद्युत, रक्षा, जल संसाधन, पशुपालन, और मृत्यु प्रमाणन विभागों में सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू द्वारा किया गया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं भीषण गर्मी में औचक निरीक्षण कर रहे हैं और जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इन शिविरों में भाग लें और महतारी वंदन योजना, बोनस वितरण, और पक्के मकानों के निर्माण जैसी योजनाओं का अधिकतम लाभ लें।विधायक ने शिविर में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित सामग्री जैसे राशन कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पासबुक, वय वंदन कार्ड और मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने संबोधन में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को मिले लाभों की जानकारी दी और कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं को सुगमता से आम जनता तक पहुंचाना है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रजक बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक, जिला पंचायत सदस्य प्रीतम चंदेल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, एसडीएम दीप्ती वर्मा, और क्षेत्र के पंच, सरपंच, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के इस प्रयास को ग्रामीणों ने अत्यंत सराहा।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here