नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़: सेंट्रल कमेटी के कई मेंबर मारे गए, जारी है गोलीबारी

0
39

नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़: सेंट्रल कमेटी के कई मेंबर मारे गए, जारी है गोलीबारी

सुकमा- छत्तीसगढ-आंध्र प्रदेश की सीमा के पास मारेडपल्ली के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर समेत बड़े स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के एएसआर जिले के देविपटनम के कोंडामोडालु गाँव के जंगलों में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें तीन बड़े नक्सली नेता मारे गए। आंध्र प्रदेश जोनल कमेटी के सदस्य गजराला रवि, नक्सली नेता चलपति की पत्नी अरुणा और अंजू मारे गए हैं। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं मुठभेड़ अभी भी जारी है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here