नगर पालिका अध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत

0
73

नगर पालिका अध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर पलटी, चालक की मौत

खैरागढ़-  खैरागढ़-दुर्ग मार्ग पर शनिवार की सुबह खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार चालक सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल नगपुरा पुलिस को सूचना दी और काफी मशक्कत के बाद शव को वाहन से बाहर निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष गिरजानंद चंद्राकर की भतीजी को रायपुर छोडऩे के लिए उनका निजी चालक सुनील सिंह (उम्र लगभग 32 वर्ष), निवासी ग्राम सहसपुर, गुरुवार 23 मई को महिंद्रा वाहन क्रमांक सीजी 08 एवी 7935 से रायपुर गया था। रायपुर से लौटते समय कुम्हारी के पास भारी ट्रैफिक जाम में फंसने पर सुनील ने अध्यक्ष पति नंद चंद्राकर को फोन कर स्थिति से अवगत कराया, इस पर अध्यक्ष पति ने उसे जल्दबाजी न करने और आवश्यकता पडऩे पर गाड़ी वहीं रोकने की सलाह दी। जाम खुलने के बाद सुनील देर रात रायपुर से वापस खैरागढ़ के लिए रवाना हुआ।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे, दुर्ग-खैरागढ़ मार्ग पर ग्राम सेवती के पास तेज रफ्तार के चलते वाहन चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि चालक सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि सुनील सिंह की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. अचानक हुए इस हादसे से उनके परिजनों, खासकर पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here