नगर सेना में 2215 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 जून को, आवेदन 30 मई तक

0
27

नगर सेना में 2215 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 जून को, आवेदन 30 मई तक

बेमेतरा- नगर सेना मुख्यालय, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा महिला नगर सैनिक छात्रावास ड्यूटी के 1715 पदों एवं नगर सैनिक जनरल ड्यूटी के 500 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 22 जून 2025 को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और इच्छुक अभ्यर्थी 30 मई 2025 तक व्यापम की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। व्यापम द्वारा जारी सूचना के अनुसार, वर्ष 2024 में इन पदों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके आधार पर कुल 20,137 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा हेतु किया गया है। केवल वे अभ्यर्थी, जिन्होंने दक्षता परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की हैं। लिखित परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन नहीं करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

ध्यान दें कि आवेदन केवल एक बार भरा जा सकेगा तथा इसके पश्चात उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा। लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 16 जून 2025 को जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा राज्य के चार प्रमुख संभागों-रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में आयोजित की जाएगी। बेमेतरा जिले के चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध है, कि वे समय रहते व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पत्र भर लें। यह जानकारी नगर सेना महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह, तथा प्लाटून कमांडर श्री अखिलेश पाराशर द्वारा प्रदान की गई है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here