नवप्रवेशित छात्रों और पालकों के साक्षी-रूप के साथ शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर  में 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आगाज़

0
75

शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सेजबहार, रायपुर (छ. ग.) में सत्र 2025-26 के B. Tech. प्रथमवर्ष में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आज भव्य शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों का शैक्षणिक पंजीयन हुआ, जो संस्थान से जुड़ने की पहली औपचारिक प्रक्रिया थी। समारोह का शुभारम्भ में ज्ञानदायनी माँ सरस्वती तथा छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण प्राचार्य डॉ. एम.आर. खान, डॉ. श्वेता चौबे, विभागाध्यक्ष, बेसिक साइंसेज एवं मानविकी, डॉ. आर. एस. परिहार, विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, डॉ. अजय गर्ग, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. अजय त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, श्री रवि कुमार, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस विभाग, एवं श्रीमती सुमन दास, विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली-कम्युनिकेशन विभाग की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ । जिसमे सभी अतिथियों का  पुध्प गुच्छ से क्रमागत स्वागत किया गया, एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य तथा संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. डॉ श्वेता चौबे द्वारा आयोजित हो रहे 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत परिचय देते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि, “ आपका सर्वांगीण विकास ही हमारा परम दायित्व है, जिसके निर्वहन हेतु यह इंडक्शन प्रोग्राम हमारा प्रथम प्रयास है, जिसमें हम आपकी प्रतिभाओं जैसे कि, आपकी क्रिएटिविटी, तकनीकी ज्ञान, कला और साहित्य आदि क्षेत्रों के समूचे ज्ञान को मिलाकर आपके बहुर्मुखी बनाने हेतु तत्पर हैं |”

विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों का परिचय प्रस्तुत किया, जिससे छात्रों को अपने अकादमिक वातावरण, शिक्षकों और प्रयोगशालाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एम.आर. खान ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक शब्दों के माध्यम से संबोधित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य तथा नई जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्रों को इंजीनियरिंग के गूढ़ रहस्यों से अवगत करते हुए कहा कि, “प्रोफेशनल सोच और प्रोफेशनल अप्रोच लेकर ही आप इस तकनीकी प्रोफेशन में अपनी जगह बनाकर खुद को स्थापित कर सकते हैं|”

विद्यार्थियों को उनके विशेष उपदेशकों (मेंटर शिक्षकों) से परिचय कराया गया। यह वे शिक्षक होते हैं जो विद्यार्थियो को विशेष रूप से अध्ययन तथा अन्य समस्याओं में मार्गदर्शन देते है।

दिन का समापन पालकों तथा छात्रों से फीडबैक प्राप्त कर एवं उनकी प्रतिक्रियाओं को संकलित कर किया गया।  प्रथम दिवस नवप्रवेशित छात्रों ने सक्रिय एवं उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाते हुए संस्था के प्रति आत्मीयता की भावना विकसित की । कार्यक्रम में मंच सञ्चालन आशीष सिंह ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, अंग्रेज़ी विभाग ने किया एवं डॉ शशिबाला किंडो सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here