नहीं रहा नंदनवन का ‘नरसिंह’, बीमार तेंदुए ने ली अंतिम सांस

0
85

नहीं रहा नंदनवन का ‘नरसिंह’, बीमार तेंदुए ने ली अंतिम सांस

रायपुर- नंदनवन पक्षी विहार में बीते एक दशक से आकर्षण का केंद्र रहा तेंदुआ ‘नरसिंह’ अब लोगों को नजर नहीं आएगा। करीब ढाई महीने से बीमार चल रहे नरसिंह की मौत हो गई। वन विभाग ने पुष्टि की कि ट्यूमर के कारण उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और वह न तो खाना खा पा रहा था, न ही दवाएं ले पा रहा था।

16 वर्षीय नरसिंह को 2014 में बालोद परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर नंदनवन लाया गया था। तब से वह यहां के चार तेंदुओं में से एक प्रमुख चेहरा बन गया था। उसकी पहचान, शांत स्वभाव और लोगों से दूरी बनाए रखने की आदत के लिए होती थी।

जंगल सफारी वनमंडल ने बताया कि नरसिंह की मौत के बाद पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि नंदनवन के चारों तेंदुओं को जंगल सफारी में शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन नरसिंह अब उस सफर का हिस्सा नहीं बन पाएगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here