पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले ने देश को झकझोरा: 26 की मौत, मासूमों की चीखों से गूंज उठी घाटी

0
189
Pahalgam attack
Pahalgam attack

 

पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमले ने देश को झकझोरा: 26 की मौत, मासूमों की चीखों से गूंज उठी घाटी

Pahalgam attack
Pahalgam attack

पहलगाम की वादियों में मंगलवार को हुआ आतंकी हमला किसी भी इंसानियत पर गहरे सवाल खड़े कर गया है। जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत इलाके बैसरन में हुए इस निर्मम हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को हिला दिया है और हर ओर गुस्से और शोक की लहर है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस हमले की भयावहता को दर्शाता एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे देश को दहला दिया है।


पहल में पसरा मौत का सन्नाटा

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कीं, वहां अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गोलियों की आवाजों के बीच महिलाओं और बच्चों की चीखें गूंजने लगीं। वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति की घबराई हुई आवाज़ भी सुनाई देती है, जो कह रहा है – “सामने देखो क्या हो रहा है…” तभी एक तेज़ धमाका होता है और चीखों से पहाड़ियां गूंज उठती हैं।

हमले के दौरान मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि आतंकी पुलिस की नकली वर्दी में आए थे। शुरुआत में किसी को संदेह नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही उन्होंने पर्यटकों से धर्म पूछना शुरू किया और फायरिंग कर दी, पूरा माहौल खून से सन गया।

एक चश्मदीद महिला ने कहा, “वे पुलिस की वर्दी और मास्क में थे। उन्होंने खासतौर पर हिंदू पुरुषों को टारगेट किया। कई को कलमा पढ़ने को कहा गया, और जो नहीं पढ़ सके, उन्हें गोली मार दी गई।”

एक नवविवाहित महिला की कहानी ने सबका दिल तोड़ दिया – उनके पति को उनकी आंखों के सामने गोली मारी गई, और पास में खड़ी एक छोटी बच्ची अपने पिता को खोते देख रोती रही।


‘तुम्हारे मोदी ने हमें खतरे में डाला’: हमलावरों की धमकी

चश्मदीदों ने बताया कि हमलावरों ने मोदी जी का नाम लेकर धमकी दी और कहा कि ‘तुमने मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है, उसी की वजह से हमारा मजहब खतरे में है।’

हमले के समय घटनास्थल पर करीब 50 लोग मौजूद थे। सेना और स्थानीय लोगों की मदद से कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और कई लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं है।

यह हमला न केवल पहलगाम की शांति को तोड़ने वाला था, बल्कि पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाला है। बैसरन, जिसे लोग ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहते हैं, अब खून से रंग गया है।

सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। वहीं देशभर में इस घटना के खिलाफ आक्रोश और शोक की लहर है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here