पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ रायपुर में आक्रोश रैली, पुतला दहन और श्रद्धांजलि सभा आज शाम

0
109

 

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ रायपुर में आक्रोश रैली, पुतला दहन और श्रद्धांजलि सभा आज शाम

रायपुर, 24 अप्रैल 2025 |
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी, वामन राव लाखे वार्ड के नेतृत्व में आज शाम एक आक्रोश रैली, पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला दहन, और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन शाम 5:00 बजे कुशालपुर केलाबाड़ी आदर्शनगर से रैली के रूप में शुरू होगा, जो कुशालपुर चौक (अंडर ब्रिज के पास) पहुंचकर समाप्त होगा। वहां पाकिस्तानी आतंकवादियों के पुतले का दहन कर के घटना की निंदा की जाएगी और शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।


हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध जनजागृति का आह्वान

इस रैली का उद्देश्य केवल आतंकवाद के खिलाफ विरोध ही नहीं, बल्कि देशभर में हिंदुओं पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरुद्ध जनजागृति फैलाना भी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बताते हुए सभी नागरिकों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

इस कार्यक्रम में भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि भारत की एकजुटता का संदेश भी है।


हमले की पृष्ठभूमि:

21 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बाइसरण घाटी में इस्लामिक आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 28 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया था।

सरकार ने इसे एक पूर्व नियोजित और धार्मिक लक्षित हमला बताया है। हमले में मारे गए अधिकांश लोग हिंदू श्रद्धालु थे, जो घाटी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने गए थे।


जनता से आह्वान:

भारतीय जनता पार्टी, वामन राव लाखे वार्ड की ओर से रायपुर वासियों से अपील की गई है कि वे इस आंदोलन में भाग लें और भारत विरोधी ताकतों को एकजुट होकर जवाब दें।

🕔 समय: आज शाम 5 बजे
📍 स्थान: केलाबाड़ी (आदर्शनगर) से कुशालपुर चौक (अंडर ब्रिज के पास)


ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 

9827920291,+917723812880

व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k

युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX 

टेलीग्राम चैनल से जुड़ें:

https://t.me/+EU0dWq5Kgtk1MGE1

इंस्टाग्राम:

https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx

फेसबुक:

https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/

ट्विटर:

https://x.com/yuvachoupalnews

इमेल:

yuvachoupalnews@gmail.com

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here