“पिता के बाद अब मुझे मारने की धमकी दी जा रही है…” — जीशान सिद्दीकी

एनसीपी नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि उन्हें पिछले तीन दिनों से लगातार ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। इन ईमेल्स में उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है और साफ-साफ चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनका भी वही अंजाम होगा जो उनके पिता बाबा सिद्दीकी का हुआ था।


धमकी देने वाले ने खुद को ‘डी-कंपनी’ का सदस्य बताया है – वही नाम जिससे मुंबई का अंडरवर्ल्ड दशकों से जुड़ा रहा है। ईमेल में ये भी लिखा है कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने पर अंजाम और भी बुरा होगा।
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की पिछले साल दशहरे के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वो भी जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने।
जीशान ने कहा, “हर दिन मेरे इनबॉक्स में ऐसे मेल आ रहे हैं जो सिर्फ डर और तनाव बढ़ाते हैं। अब सब्र जवाब दे गया, इसलिए मैंने बांद्रा पुलिस से शिकायत की।”
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। एक टीम जीशान के घर पहुंची है और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
