“पिता के बाद अब मुझे मारने की धमकी दी जा रही है…” — जीशान सिद्दीकी

0
93
जीशान सिद्दीकी | Zeeshan Siddique
जीशान सिद्दीकी | Zeeshan Siddique

“पिता के बाद अब मुझे मारने की धमकी दी जा रही है…” — जीशान सिद्दीकी

जीशान सिद्दीकी | Zeeshan Siddique
जीशान सिद्दीकी | Zeeshan Siddique

एनसीपी नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि उन्हें पिछले तीन दिनों से लगातार ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। इन ईमेल्स में उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है और साफ-साफ चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उनका भी वही अंजाम होगा जो उनके पिता बाबा सिद्दीकी का हुआ था।

धमकी देने वाले ने खुद को ‘डी-कंपनी’ का सदस्य बताया है – वही नाम जिससे मुंबई का अंडरवर्ल्ड दशकों से जुड़ा रहा है। ईमेल में ये भी लिखा है कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने पर अंजाम और भी बुरा होगा।

गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की पिछले साल दशहरे के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वो भी जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित ऑफिस के सामने।

जीशान ने कहा, “हर दिन मेरे इनबॉक्स में ऐसे मेल आ रहे हैं जो सिर्फ डर और तनाव बढ़ाते हैं। अब सब्र जवाब दे गया, इसलिए मैंने बांद्रा पुलिस से शिकायत की।”

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। एक टीम जीशान के घर पहुंची है और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here