पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन के लिए निकाली गई लॉटरी

0
29

पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में एडमिशन के लिए निकाली गई लॉटरी

सारंगढ़ /बिलाईगढ़- पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल बरमकेला में प्रातः 10 बजे सम्रग शिक्षा नोडल अधिकारी नरेश कुमार चौहान की अध्यक्षता में सत्र 2025 -26 के लिए पहली से 12वीं कक्षा तक रिक्त 126 रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश हेतु लाटरी प्रक्रिया द्वारा चयन किया गया। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान मुख्य अतिथि हेमसागर नायक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, विधायक प्रतिनिधि मनोहर नायक, नगर उपाध्यक्ष राजू नायक, विमल नायक, प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार नायक, एम एल प्रधान व  पालकगढ़, विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।

समग्र शिक्षा  नोडल अधिकारी की उपस्थिति में प्रत्येक सीट के लिए पालकों के द्वारा पर्चियाँ निकाली गई और चयनित नाम को सबके सामने बताया गया और चयनित नाम के अलावा प्रतीक्षा सूची के लिए भी विद्यार्थियों का चयन किया गया। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान पालकों की भी सहभागिता रही। तय समयावधि में पूरी चयन प्रक्रिया सम्पन्न कर ली गई है चयनित विद्यार्थियों द्वारा एक सप्ताह में अपना संपूर्ण दस्तावेज जमा करने की निर्देश दिए गए हैं।  सप्ताह भर में जमा नहीं करने पर चयनित नाम निरस्त कर दिया जाएगा एवं प्रतीक्षा सूची से नाम चयन किया जाएगा।

नरेश कुमार चौहान समग्र शिक्षा नोडल अधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए लॉटरी प्रक्रिया की समस्त जानकारी और नियमों को विस्तार से बताया। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करते हुए लॉटरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया।  प्रवेश के लिए कक्षा पहली के लिए आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, जाति और निवास प्रमाण पत्र तथा दो रंगीन फोटो अनिवार्य हैं। अन्य कक्षाओं के लिए पिछली कक्षा की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, आपार आईडी, पेन नंबर, आधार कार्ड और दो रंगीन फोटो आवश्यक हैं। विद्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here