पीएम आवास होगा तैयार, हितग्राहियों को मिल रही खुशियां अपार

0
21

कोरबा । कई दशक से झोपड़ी में रहते आये फूलदास और उनकी पत्नी गौरी बाई का जल्दी ही नया आशियाना होगा। मजदूरी का काम कर जीवन यापन करने वाले फूलदास को कभी लगता नहीं था कि वे लोग भी पक्का मकान बना पाएंगे, लेकिन पीएम आवास के लिस्ट में नाम अनेंक बाद उनका कभी न पूरा होने वाला सपना हकीकत में बदल गया और खाते में राशि आने के साथ ही पक्के घर की नींव और दीवार खड़ी हो गई। अब आने वाले कुछ दिनों में छत भी ढलने वाला है। अपने सपनो के आशियाने को पूरा होता देख फूलदास और उनकी पत्नी गौरी बाई में खुशी का आलम है।

पाली ब्लॉक के ग्राम परसदा में रहने वाले फूलदास और उनकी पत्नी गौरी बाई ने बताया कि नवंबर 2024 में उनका पीएम आवास स्वीकृत हुआ। आवास स्वीकृति के पश्चात उन्होंने घर निर्माण शुरू किया। जब खाते में पहली किश्त आई तो उन्हें बहुत खुशी हुई। घर निर्माण के लिए सामग्री क्रय करने में आसानी हुई। फूलदास ने बताया कि यह गाँव उनकी जन्मभूमि है। यहाँ लम्बे समय से कच्चे मकान में रहते आये हैं। मकान पक्का नहीं होने का खामियाजा अक्सर सभी को भुगतना पड़ता था। खपरैल से पानी नीचे घर पर टपकता था। हर बारिश से पहले खपरैल को पलटना पड़ता था। उन्होंने बताया कि मिट्टी के घर में बारिश के समय अनेक परेशानी थी। अब हमारा भी घर पक्के ईट से बन रहा है और जल्दी ही छत ढालकर इसे पूरा कर लेंगे। फूलदास और गौरी बाई ने पीएम आवास योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इससे हम जैसे गरीबो को पक्का मकान मिला। इससे आर्थिक बोझ भी नहीं आई। हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here