पूरा देश विमान हादसे में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है: अमित शाह

0
83

पूरा देश विमान हादसे में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है: अमित शाह

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद विमान हादसे पर संवेदना जताई है। गृह मंत्री ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है और पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद विमान हादसे पर संवेदना जताई है। गृह मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया की विमान संख्या AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कई यात्रियों के हताहत होने की संभावनाएं हैं। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं भारत सरकार, गुजरात सरकार और प्रधानमंत्री की ओर से हताहत हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने बताया कि 10 मिनट में ही भारत सरकार के पास सूचना पहुंच गई। तुरंत ही मैंने सभी से संपर्क किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी फोन आया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी विभाग एक साथ होकर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।

अमित शाह ने कहा कि इस विमान में कुल मिलाकर देश और विदेश के 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। इसमें से 1 यात्री के बचने का अच्छा समाचार मिला है। मैं उनको मिलकर आया हूं। मृत्यु का आकड़ा DNA परीक्षण और यात्रियों की पहचान के बाद ही अधिकृत रूप से जारी होगा।

उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने आपदा प्रबंधन की सारी इकाइयों को अलर्ट करते हुए मिलकर राहत बचाव का कार्य चालू किया। विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था। जिससे तापमान इतना ऊंचा हो गया कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला।

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि सभी यात्रियों के शव को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। जितने यात्रियों के परिजन पहुंच गए हैं, उनका DNA लेने का काम भी 2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा। जिनके परिजन विदेश में हैं उनको सूचित कर दिया गया है।

इससे पहले अहमदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया था और उसके बाद घायलों से भी मुलाकात की। साथ ही उन्होंने राहत और बचाव कार्य की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक भी की थी।

 

अहमदाबाद : गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना स्थल पर स्थिति का लिया जायजा

 

विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ देगा टाटा ग्रुप

 

अहमदाबाद विमान हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, सामने आया कमिश्नर का बयान

 

अहमदाबाद विमान हादसा : हॉस्टल में क्रैश हुआ प्लेन, सामने आया भयावह मंजर

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री साय ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here