पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने अस्पताल में बांटे फल

0
43

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने अस्पताल में बांटे फल

रायपुर – पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने रायपुर के कालीबाड़ी स्थित मातृ शिशु चिकित्सालय जिला अस्पताल में मरीजों को फल और बिस्किट वितरित किए। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान और योगदान को याद किया।

आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे राजीव गांधी
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा थे। उन्होंने देश में तकनीकी क्रांति की नींव रखी और आज भी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का बलिदान और देश के लिए उनका दृष्टिकोण हमेशा याद रखा जाएगा।

कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की भागीदारी
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, सकलैन कामदार, सुरेश गोयल, वहीदुद्दीन, राजेश त्रिवेदी, दिनेश निर्मलकर, करण राज, शरद गुप्ता, नवीन लाजरस, मुनेश गौतम, श्रेयांस शुक्ला, देवेंद्र पवार, गेंदलाल ठाकुर (लाला), विजय बाफना, काका, राजेश कटारे, अजय दास, हेमंत वर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मरीजों से बातचीत कर उन्हें फल और बिस्किट देकर स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कार्यक्रम में मानवीय सेवा को केंद्र में रखते हुए राजीव गांधी के विचारों और उनके कार्यों को साझा किया गया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here