प्रधानमंत्री ने CDS और सेना प्रमुखों संग की अहम बैठक, सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य

0
27

प्रधानमंत्री ने CDS और सेना प्रमुखों संग की अहम बैठक, सीमावर्ती जिलों में हालात सामान्य

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर मुख्य रक्षा अध्यक्ष (CDS) अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री को सीमावर्ती इलाकों में संघर्ष और संघर्षविराम के बाद की स्थिति से अवगत कराया गया।

सीमावर्ती जिलों में शांति, जनजीवन सामान्य
    जम्मू-कश्मीर:
श्रीनगर समेत अन्य क्षेत्रों में रात भर कोई ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली। हालात पूरी तरह सामान्य बताए जा रहे हैं।

पंजाब:
शनिवार रात सीजफायर उल्लंघन के बाद रविवार को अमृतसर में शांति रही। बाजार खुले रहे और लोग सामान्य दिनचर्या में लौटते दिखे। डीसी अमृतसर ने लोगों के सहयोग के लिए आभार जताया। फिरोजपुर और पठानकोट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी फिलहाल कोई संदिग्ध गतिविधि दर्ज नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता के बीच जनजीवन सामान्य बना हुआ है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here